Flexi MOU.
देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय तथा बहु-राष्ट्रीय उद्योगों के साथ Flexi MOU(10th/12th पास के लिए ITI ) के सेक्टर में प्रवेश और विस्तार हेतु DSETS पूरे भारत में कुशल और अकुशल मानव संसाधन सेवाओं की जरूरत पूरी करने के लिए फ्रैंचाइज़ी पार्टनर की खोज कर रहे है। हमें मेहनती और स्वरोजगार के इच्छुक , पारदर्शी, आकर्षक और उच्च गुणवत्ता वाले फ्रैंचाइज़ी पार्टनर की जरूरत है जो घर या उनके कार्यालय से काम करने के इच्छुक हों।
हम चयनित व्यक्तियों को जिला व तहसील स्तर पर प्लेसमेंट सेक्टर में अपना खुद का व्यवसाय विकसित करने का मौका देते हैं। हमारे फ्रेंचाइजी पार्टनर को इस मिशन का हिस्सा बनने के लिए किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं है। हमारे प्रशिक्षण और समर्थन के माध्यम से हम आपको एक लाभदायक फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बनने का अवसर प्रदान करते हैं। आज ही हमारी संस्था के साथ जुड़िये जो भारत की अग्रणी व बहुआयामी प्लेसमेंट संस्था है और युवाओ को स्थाई रोजगार के साथ आईटीआई करवाने के लिए दृढ संकल्पित है। हमारी संस्था के साथ 200+ इंडस्ट्रीज जुडी हैं, जो भारत के विभिन्न भागो में कार्यरत है।
फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बनने के लिए किसी भी प्रकार का फ्रैंचाइज़ी शुल्क - रॉयलिटी या अन्य कोई सिक्योरिटी मनी नहीं देना है। आपको सिर्फ जरुरत मंद युवाओं को नौकरी करते हुए आईटीआई करने की राह पर भिजवाने का प्रयास करना है ।इन प्रयासों के लिए आप DSETS के साथ काम कर के सालाना 07 से 10 लाख या इससे भी अधिक कमा सकते हो।आइये आज ही जुड़िये एवं बेरोजगारी मुक्त भारत मिशन में हमारा साथ दीजिए ।हमारे इस प्रोजेक्ट में आप फुल टाइम / पार्ट टाइम यानि की नौकरी या व्यापार करते हुए भी कार्य कर सकते हैं एवं अतिरिक्त इनकम पचास हज़ार से एक लाख प्रतिमाह भी प्राप्त कर सकते हैं|
Contact Us- 9138953613/9138953616
Email- training@duskystallion.com
Comments
Post a Comment